जिला दण्डाधिकारि सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने समाहरणालय में ज़ंता दरबार लगा कर लोगों को समस्याएं सुनी

जिला दण्डाधिकारि सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने समाहरणालय में ज़ंता दरबार लगा कर लोगों को समस्याएं सुनी

 

गढ़वा: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने मंगलवार को नये समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना गया एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। जनता दरबार में मुख्य रूप से राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।सर्वप्रथम मेराल से आये रवि कुमार गुप्ता ने अपने आवेदन के माध्यम से उपायुक्त द्वारा उनके बन्द किये गए प्रज्ञा केंद्र का कोड फिर से चालू करने को लेकर विनम्रता पूर्वक अनुरोध किया। वहीं ग्राम बलिगढ़ से आये ताहिर अंसारी ने अपने आवेदन के द्वारा उपायुक्त से कृषि ऋण माफी हेतु अनुरोध किया। डंडई से आये मनीष कुमार ने उपायुक्त को अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि उनके यहां के जनवितरण दुकानदार पारस नाथ प्रसाद के द्वारा प्रत्येक माह लाभुकों के खाद्यान्न से लगातार की जाती है।इसके संबंध में लाभुकों के द्वारा लिखित शिकायत एम0ओ0 से किया गया। जिसकी जाँच रिपोर्ट एम0ओ0 के द्वारा डीएसओ कार्यालय को भेज दिया गया किंतु तीन माह बीत जाने के बाद भी अभी तक उक्त जनवितरण दुकानदार के ऊपर कोई कार्यवाई नहीं किया गया है। अतः उन्होंने दुकानदार के ऊपर उचित कार्यवाई करने की बात कही। वही ग्राम डुमरिया से आये मनु प्रताप शुक्ला ने अपने आवेदन के जरिये पूर्व में दिए गए आवेदन पर त्वरित कार्यवाई करने के संबंध में अनुरोध किया।उन्होंने उपायुक्त को बताया कि फर्जीवाड़ा करके उनके जमीन को विरेन्द्र तिवारी के द्वारा हड़प लिया गया है। इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3