धुरकी थाना में झारखंड ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) ने किया योगदान

धुरकी थाना में झारखंड ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) ने किया योगदान


 
Gulam Mohmmad 

गढ़वा:- धुरकी थाना में शनिवार को झारखंड ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) के रूप में पांच नए सदस्यों ने अपनी सेवा की शुरुआत की। इन नव-नियुक्त चौकीदारों ने पंचायत स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में शांति कायम रखने का संकल्प लिया। नव-नियुक्त चौकीदारों में सुजांती कुमारी (पंचायत-धोबिन), अलका कुमारी (पंचायत-घघरी), स्वेहा कुमारी (पंचायत-अंबाखोरया), लेखपाल यादव (पंचायत-घघरी), और विकेश कुमार यादव (पंचायत-घघरी) शामिल हैं। सभी ने धुरकी थाना में अपने पद की शपथ ली और जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाने का वादा किया।इस अवसर पर थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने सभी चौकीदारों का स्वागत करते हुए कहा"ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। इन नव-नियुक्त चौकीदारों से हमें उम्मीद है कि वे अपने क्षेत्र में पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करेंगे। पंचायतों के लोगों ने इन नियुक्तियों का स्वागत किया और प्रशासन के इस कदम की सराहना की। उनका मानना है कि इन चौकीदारों की नियुक्ति से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।


Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3