सगमा:मां की ममता हुई बेरहम  झाड़ियों में मौत के मुंह में छोड़ आया मासूम आखिर कौन है वो निर्दयी मां

सगमा:मां की ममता हुई बेरहम झाड़ियों में मौत के मुंह में छोड़ आया मासूम आखिर कौन है वो निर्दयी मां


 गुलाम मोहम्मद

गढ़वा ज़िले के सगमा प्रखंड से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना मकरी गांव में एक बार फिर ममता को कलंकित करने वाली वारदात सामने आई है। सुबह करीब 8 बजे, गांव निवासी चंदन बैठा रोज़ाना की तरह पास के यूके लिप्टश जंगल की तरफ गए। तभी झाड़ियों से नवजात बच्चे के रोने की आवाज़ सुनाई दी। पहले तो डर लगे लेकिन जैसे ही पास गए, आंखें फटी की फटी रह गईं झाड़ियों में तड़पता मासूम! तुरंत पंचायत मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा को सूचना दी गई। उनके निर्देश पर बच्चा मुखिया के घर लाया गया। कुछ ही पलों में गांव वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी हर कोई हैरान और गुस्से में! मुखिया ने घटना की जानकारी धुरकी थाना को दी। एएसआई सुनील कुमार मौके पर पहुंचे, और लिखित रूप से बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी मुखिया को सौंप दी। अभी बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है 2 किलो 100 ग्राम वज़न का यह मासूम मौत के मुंह से निकलकर जिंदगी की गोद में आ गया है। इधर, इस बच्चे को गोद लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग चुकी है। सवाल वही है कौन है वो निर्दयी मां, जिसने अपने ही खून के रिश्ते को झाड़ियों में छोड़ दिया


Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3