उत्माही नदी से अवैध बालू खनन धुरकी पुलिस की छापेमारी ट्रैक्टर जब्त
गुलाम मोहम्मद धुरकी
(गढ़वा/धुरकी):- गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र भ्रमण के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर की गई। थाना प्रभारी के अनुसार वे सगमा इलाके में गश्ती कर रहे थे तभी सूचना मिली कि प्रतिबंधित उत्माही नदी से ट्रैक्टर के जरिए बालू चोरी-छिपे निकाला जा रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बालू से भरा ट्रैक्टर पकड़ लिया। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने स्पष्ट किया कि इस क्षेत्र में खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है और जो भी इसमें शामिल पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा अवैध खनन सिर्फ कानून तोड़ना नहीं, बल्कि पर्यावरण को बर्बाद करना है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। धुरकी पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि गुप्त सूचनाओं पर तत्काल छापेमारी की जाएगी और दोषियों को जेल की हवा खिलाई जाएगी। फिलहाल जब्त ट्रैक्टर और बालू को सुरक्षित रखकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे माफियाओं के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई होगी।