खुटिया गांव के चिकित्सक दुर्योधन साव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
Wednesday, August 13, 2025
Edit
गुलाम मोहम्मद धुरकी
(गढ़वा/धुरकी:-) धुरकी थाना क्षेत्र के खुटिया गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव के निवासी दुर्योधन साव, जो पेशे से चिकित्सक थे और छत्तीसगढ़ के खरवां में रहकर मरीजों का इलाज करते थे, की अचानक मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अहले सुबह दुर्योधन साव किसी मरीज का इलाज करने के लिए निकल रहे थे। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनका सिर गंभीर रूप से फट गया और वे मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत वाड्राफनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया। लेकिन गंभीर चोट और अत्यधिक खून बह जाने के कारण इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही उनके बेटे बिपिन गुप्ता, आनंद गुप्ता और लवकुश गुप्ता समेत परिवार के अन्य सदस्य घटना स्थल और अस्पताल पहुंचे। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव खुटिया लाया जा रहा है, जहां अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। स्थानीय लोग और रिश्तेदार लगातार उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।