शिबू सोरेन की याद में खुटिया में मौन सभा छात्रों ने जाना बलिदान की सच्ची परिभाषा
गुलाम मोहम्मद
(गढ़वा/धुरकी:-) धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत के खुटिया पी.एम. श्री उच्च विद्यालय में गुरुवार को दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन की पावन स्मृति में एक विशेष मौन सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर झारखंड के इस महानायक के जीवन, संघर्षों, बलिदानों और समाज सुधार में उनके अतुलनीय योगदान के बारे में विस्तार से जाना प्रधानाध्यापक अरविंद यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार शिबू सोरेन ने अन्याय और शोषण के खिलाफ अदम्य साहस के साथ लड़ाई लड़ी और झारखंड राज्य के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु की प्रेरणा से विद्यालय के बच्चे सेवा, संघर्ष और समाज के उत्थान के लिए आगे बढ़ सकते हैं। विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह गौंड ने भी विद्यार्थियों को शिबू सोरेन के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियाँ सुनाईं और उनके संघर्षमय सफर की झलक प्रस्तुत की। इस मौके पर शिक्षक इकबाल खां, आलिम अंसारी, रामलाल चंद्रवंशी, रमन सर, समाजसेवी रामकेश गोड़ और अवधेश गोड़ सहित कई शिक्षकों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।