मृतक के परिजनों से मिले विधायक अनन्त देव शोक प्रकट कर हर संभव मदद का दिया भरोसा
Gulam Mohmmad
गढ़वा/धुरकी:- भवनाथपुर नवनिर्वाचित विधायक अनंत प्रताप देव ने शनिवार को सड़क दुघर्टना में मृत परासपानी खुर्द दिवंगत शिक्षक सुरेश यादव के परिवार से मिल कर शोक प्रकट करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान कि साथ हि मृत परिवार का हर सम्भव मदद का भरोसा दिया मालुम हो कि 19 दिसम्बर को दिवंगत शिक्षक सुरेश यादव रोज कि तरह अपने स्कूल में 9 बजे सुबह पढ़ाने के लिए स्कूल जा रहे थे तभी स्कूल जाते समय अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गये थे सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार का सम्मान है इनके दुःख में सामिल होना मेरा कर्तव्य है उन्होंने ने कहा कि अगर हमारी कहीं भी जरूरत पड़े तो आप लोग बेहिचक बताएंगे हम आप लोगों को मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगें इस अवसर पर , झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धिरेन्द्र यादव,इकराम खान, मुखिया पति इस्लाम खांन,कमलेश सिंह गोंड, पुर्व मुखिया लक्ष्मन प्रसाद यादव, इकबाल खान, राम निवास यादव, बालेश्वर यादव,इकलाख अंसारी ,नेसार खान, धिरेन्द्र चंद्रवंशी,वदूद खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
