धुरकी प्रखंड में होली मिलन समारोह एवं क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

धुरकी प्रखंड में होली मिलन समारोह एवं क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन


 Gulam Mohmmad 

गढ़वा:- धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत सचिवालय स्थित चौराहे पर होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन खुटिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष होली के अवसर पर खुटिया पंचायत में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध गायिका रानी माही तथा जौनपुर के सुप्रसिद्ध लोकगायक तुलसीदास अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। संगीत और नृत्य का यह आयोजन 1 मार्च, शनिवार को दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा। मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान ने सभी प्रखंड वासियों, पंचायत वासियों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लें और इसे सफल बनाएं क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इसी दिन सुबह 10:00 बजे से खुटिया ग्राउंड में बहुप्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला परासपानी खुर्द और डोल ल के बीच होगा। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अब फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देना, आपसी भाईचारे को मजबूत करना और खेल तथा संस्कृति के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाना है। यह कार्यक्रम पंचायत स्तर पर सामाजिक एकता को मजबूत करने और नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान ने कहा सभी सम्मानित प्रखंडवासी, पंचायतवासी, युवा, बुजुर्ग एवं महिलाएं इस आयोजन में आमंत्रित हैं। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का जरिया बनेगा बल्कि सभी के लिए एकजुटता और सौहार्द्र का संदेश भी देगा।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3