रमुना में घुसखोर मनरेगा बीपीओ 12,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Tuesday, March 25, 2025
Edit
Gulam Mohmmad
गढ़वा जिले के रमना प्रखंड में मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनरेगा बीपीओ प्रभु कुमार को 12,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम मामले की आगे की जांच में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, मनरेगा योजना से संबंधित एक कार्य के भुगतान के एवज में बीपीओ प्रभु कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। इसकी शिकायत एसीबी से की गई थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर मंगलवार को रंगे हाथों आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। यह कार्रवाई सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। एसीबी की इस कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।