धुरकी में रामनवमी को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद ड्रोन से निगरानी व फ्लैग मार्च के साथ पुलिस अलर्ट

धुरकी में रामनवमी को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद ड्रोन से निगरानी व फ्लैग मार्च के साथ पुलिस अलर्ट


 गुलाम मोहम्मद 

धुरकी– रामनवमी पर्व को लेकर धुरकी थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आ रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनवमी के अवसर पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संवेदनशील स्थानों की ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। साथ ही क्षेत्र में लगातार गश्त तेज कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है, ताकि आमजन भयमुक्त माहौल में रामनवमी का पर्व मना सकें। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने दुकानदारों, स्थानीय नागरिकों और युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि रामनवमी केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और एकता का प्रतीक है। सभी से अनुरोध किया गया है कि किसी भी अफवाह से बचें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3