ठंड से राहत के लिए मुखिया प्रतिनिधि ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बिच वितरित किए गर्म कपड़े
Gulam mohmmad
धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया गांव स्थित गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका मीना खातून व नसिमा खातुन और मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान की उपस्थिति में दर्जनों बच्चों को स्वेटर दिए गए। कार्यक्रम के दौरान सेविका मीना खातून व नसीमा खातून ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी। वहीं, मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान ने कहा कि सरकार बच्चों की भलाई के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और इस प्रकार के कार्यक्रम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। अभिभावकों ने भी सरकार और विभाग का आभार प्रकट किया इस मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खांन,राजीव कुमार,शौकत अंसारी,नुरहक अंसारी, मुन्ना खान ,कामेश्वर गोंड,सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।