मिलिनीयम पब्लिक स्कूल का 24वा वार्षिकोत्सव बड़े ही धुमधाम के साथ मनाया गया

मिलिनीयम पब्लिक स्कूल का 24वा वार्षिकोत्सव बड़े ही धुमधाम के साथ मनाया गया


 Gulam mohmmad 

श्री बंशीधर नगर:--- स्थानीय बिशनपुर स्थित सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त टेन प्लस टू मिलिनीयम पब्लिक स्कूल मे गुरुवार को 24वा वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भवनाथपुर के विधायक अनन्त प्रताप देव,झामुमो केंद्रीय सदस्य ताहिर अंसारी,विद्यालय के चेयरपर्सन नूरजहां बेगम,विद्यालय निदेशक मुमताज राही,निवर्तमान नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनन्त प्रताप देव ने कहा कि वार्षिक उत्सव समारोह में विद्यालय के निदेशक मो मुमताज रही के द्वारा जो सम्मान दिया गया इसके लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मिलिनियम पब्लिक स्कूल के लिए हम तन मन धन से हमेशा सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा की विद्यालय में बच्चे एवं शिक्षक में डिसिप्लिन देखने को मिलता है जहां अनुशासन है वहीं विद्यालय आगे बढ़ता है और तरक्की करता है। उन्होंने कहा कि भारत देश में तीन तरह के दान होता है शिक्षा दान, रक्तदान,व कन्या दान यह महत्वपूर्ण दान हैं। उन्होंने कहा कि हमारा कलम इस विद्यालय के लिए हमेशा चलता रहेगा जब भी आपकी आवश्यकता होगी आप हमारे पास आ सकते हैं। झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी ने कहा मिलिनियम पब्लिक स्कूल दिन प्रतिदिन आगे बढ़े विकास करें यही कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए बच्चों को प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार कोशिश किया जाता है।

विद्यालय निदेशक मो मुमताज राही ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन में नया रूप देता है हमें समाज को शिक्षित और संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। चेयरपर्सन नूरजहां बेगम ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत प्रस्तुत किया गया।विद्यालय के चेयरपर्सन नूरजहां बेगम, विद्यालय निदेशक मो मुमताज राही ने आए हुए सभी अतिथियों बुके व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

विद्यालय के छात्राओं के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों को मनमोह लिया। 

।मौके पर झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, सुदेश्वर राम,तस्लीम खान सिनियर,महमूद आलम सीनियर,सदर तौहीद खान,नागेंद्र प्रसाद सिंह,शिक्षक असगर अली,रोहित रॉय,प्रवेश रॉय,ऋषिकांत,ओमप्रकाश, प्रियंका,माया देवी,अर्पना,काजल,निकिता रॉय,नेहा,रीमा तिवारी ज़,कृति पूर्णिमा,आरजू खान,कौसर प्रवीण, अभिजीत कुमार,नसीर अंसारी,मनोज कुमार,मंटू पांडेय हजारी प्रसाद अमरनाथ पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3