बाइक छोड़ने के लिए पैरवी के बजाय लोगों को करें जागरूक थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार

बाइक छोड़ने के लिए पैरवी के बजाय लोगों को करें जागरूक थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार

गुलाम मोहम्मद 
गढ़वा (धुरकी): बाइक छोड़ने के लिए पैरवी मदद करने के बजाय लोगों को करें जागरूक उक्त बातें थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कही। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के सगमा में सघन वाहन चेकिंग अभियान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाया गया, जहां बिना कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेंट के चल रहे दर्जनों बाइक को जब्त कर चलान काटा गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों से और बाइक चालकों से आग्रह किया कि बाइक जांच के क्रम में पैरवी मदद करने के बजाय अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें, ताकि वे घर से जब भी निकले तो हेलमेंट पहनकर व सारी कागजात लेकर चलें तथा ट्रैफिक नियम का पालन अवश्य करें ताकि उनकी जान माल की सुरक्षा सुरक्षित रहे। साथ ही अपनी सुरक्षा के साथ साथ राहगीरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। उन्होंने आगे कहा कि ट्रैफिक नियम का पालन करना मतलब वाहन चलते समय जीवन को सुरक्षित करना है। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की जिले के पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को रोकथाम व यातायात नियमों का पालन करने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, यह अभियान लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे है सड़क दुर्घटना में काफी लोग घायल हो रहें है तथा अपराधिक गुट के लोग अधिकांश बाइक से सभी छोटी- बड़ी घटना के अलावा संदिग्ध वस्तु व सामग्री लेकर चलते है, इसकी रोकथाम के लिए यह चेकिंग निरंतर रूप से चलता रहेगा।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3