परासपानि खुर्द मृतक दिवंगत शिक्षक सुरेश यादव सहायक अध्यापक शिक्षक संग अंतिम संस्कार में हुए शामिल परिजनों को दस लाख मुआवजा और अनुकंपा पर नौकरी देने कि मांग
Friday, December 20, 2024
Edit
फ़ाइल फोटो
Khutiya Dhurki:-धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत के एनपीएस घोड़पाथर परासपानी के सहायक अध्यापक के सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन बुधवार को हो गया। जिसमें झारखंड सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार भारती के नेतृत्व में प्रखंड के शिक्षक दाह-संस्कार मे परासपानी पहुंचे। वहीं सहायक अध्यापक शिक्षकों सहित प्रखंड के बीआरसी कार्यालय के बीपोओ बिपिन बिहारी गुप्ता भी पहुंच कर पीडित परिवार के साथ गहरा दुख प्रकट किया। अध्यापक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार भारती ने मीडिया के माध्यम से सरकार से दिवंगत शिक्षक सुरेश यादव के परिजन को कल्याण कोष से तत्काल 10 लाख रुपए देने की मांग की और साथ ही संगठन और सरकार के बीच दिसंबर 2022 में हुए समझौते के अनुरूप परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा पर नौकरी देने की भी मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि अगर नियमानुसार पीड़ित परिवार को लाभ नहीं दिया जाता है तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।बायोमेट्रिक उपस्थिति के दबाव के कारण आए दिन शिक्षकों को तेज गति से बाईक चला कर विद्यालय जाना पड़ता है जिससे ऐसी हादसा हो रहा है। उन्होंने विभाग से बायोमेट्रिक उपस्थिति में कम से कम 15 मिनट की छूट देने की मांग की है। दिवंगत शिक्षक का दाह-संस्कार परासपानी के खटखरिया नदी में किया गया। इस अवसर पर शिक्षक अरविंद यादव, अवधेश यादव, राजेन्द्र यादव, राजकुमार यादव, शंभू राम, रघुनाथ सिंह, संजय राम, प्रमोद यादव सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।