साकची में आजाद समाज पार्टी की बैठक: “संवैधानिक अधिकार बचाओ, भाईचारा बनाओ” पर जोर।Garhwa Tak News

साकची में आजाद समाज पार्टी की बैठक: “संवैधानिक अधिकार बचाओ, भाईचारा बनाओ” पर जोर।Garhwa Tak News


 रीपोर्ट -परमवीर पात्रों 

साकची। आजाद समाज पार्टी ने "संवैधानिक अधिकार बचाओ, भाईचारा बनाओ" विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक फैशन वर्ल्ड, साकची में आयोजित की। बैठक में 30 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों और आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष परवेज़ खालिद ने की। इस अवसर पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष शमीम अक्राम, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष माजहर खान, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फ़ैयाज़ आलम और जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान संगठन प्रभारी एवं सह जिला मीडिया प्रभारी परमबीर पात्रो ,जिला प्रभारी सनत सिंह सरदार सहित पार्टी के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। इसके अलावा सदस्य पर्वेज़ अली, सदस्य जेमेल, सदस्य रोनी खान, सदस्य रज़ाक, सदस्य ओसामा, सदस्य सालाउद्दीन, जिला सचिव आफताब अली उर्फ लाडले, सदस्य साहिद, मिशन 78 अध्यक्ष दिनेश गौतम, मीडिया प्रभारी अनस खान, राशिद अली सदस्य राजू मुखी और सदस्य मोहम्मद मुकिम भी बैठक में शामिल हुए।


बैठक में आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति पर विशेष जोर दिया गया। उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था, प्रतिभागियों की सूची, मीडिया कवरेज और प्रचार कार्यों को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही पार्टी के सामाजिक और संगठनात्मक लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।


जिला अध्यक्ष परवेज़ खालिद ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य समाज में भाईचारे को मजबूत करना और संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि वह आगामी कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करें और इसे सफलता पूर्वक संपन्न करें।


बैठक के अंत में कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया और सभी उपस्थित सदस्यों ने इसे सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3