सरकार आपके द्वार कार्यक्रम धुरकी के अम्बाखोरेया पंचायत में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान।Garhwa Tak News
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
धुरकी प्रखंड के अम्बाखोरेया पंचायत सचिवालय परिसर में बुधवार को मुखिया की अध्यक्षता में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमो नेता ताहिर अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष इसराईल ख़ान एवं विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कुल 600 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया। ग्रामीणों ने पेयजल, स्वच्छता, भूमि एवं राजस्व, श्रम, वन, स्वास्थ्य, बिजली, मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना, मनरेगा सहित कई विभागों से संबंधित आवेदन दिए।प्रखंड स्तरीय सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहां अधिकारियों ने मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया।कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य गांव-गांव तक विकास पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को गांवों में भेजा जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी समस्याएँ आवेदन के माध्यम से दर्ज कराएँ, जिससे उनका समय पर निष्पादन संभव हो सके। साथ ही उन्होंने बताया कि जागरूकता बढ़ने से लोग अपने हक और अधिकारों को बेहतर तरीके से समझ पाएँगे। झामुमो नेता ताहिर अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष इसराईल ख़ान, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं वरिष्ठ ग्रामीण उपस्थित थे।