ठंड से बचाव के लिए उरुघुटू आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को वितरित किए गए स्वेटर।Garhwa Tak News

ठंड से बचाव के लिए उरुघुटू आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को वितरित किए गए स्वेटर।Garhwa Tak News


 रीपोर्ट -परमवीर पात्रों

राजनगर (सराइकेला) राजनगर प्रखंड के उरुघुटू आंगनबाड़ी केंद्र में  छोटे बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। ठंड के मौसम की शुरुआत से पहले बच्चों को यह गर्माहट भरा तोहफ़ा दिया गया ताकि वे सर्दी से सुरक्षित रह सकें।


कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने बच्चों को स्वेटर पहनाकर खुशी जाहिर की। ग्रामीणों ने सरकार की इस योजना की सराहना की और कहा कि इससे गरीब परिवारों के बच्चों को राहत मिलेगी।


यह पहल राज्य सरकार की ओर से चलाई जा है जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को नियमित रूप से पोषण, वस्त्र और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3