जमशेदपुर में मोहम्मद राशिद खान की पहल से सड़क पर फैला कचरा हटाया गया।Garhwa Tak News

जमशेदपुर में मोहम्मद राशिद खान की पहल से सड़क पर फैला कचरा हटाया गया।Garhwa Tak News


 परमवीर पात्रो 

जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम):

ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3, वार्ड नंबर 24 में लंबे समय से सड़क किनारे फेंके जा रहे कचरे से रास्ता पूरी तरह ब्लॉक हो गया था। इस स्थिति को देखते हुए आज़ाद समाज पार्टी जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान ने पहल करते हुए नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क किया और मौके पर सफाईकर्मियों को बुलवाकर सड़क की सफाई करवाई।



सफाई कार्य पूरा होने के बाद मोहम्मद राशिद खान ने आम जनता से अपील की कि सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फेंके। उन्होंने कहा कि नगर निगम की डोर-टू-डोर गाड़ियाँ नियमित रूप से घरों तक पहुँचती हैं, इसलिए सभी लोग कचरा उसी गाड़ी को दें।




उन्होंने कहा कि यदि हम सब अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें, तो सिर्फ सड़कें ही नहीं, बल्कि हमारा पूरा मोहल्ला बीमारियों से सुरक्षित रहेगा।

आज़ाद समाज पार्टी के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की और कहा कि यह पहल स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होगी।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3