मुख्यमंत्री मंइयां समान योजना की राशि 28 दिसंबर तक आने की संभावना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राशि रांची से जारी करेंगें
Thursday, December 19, 2024
Edit
Garhwa Tak News
झारखंड:- झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये की राशि 28 दिसंबर तक खाते में भेजी जा सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत इसे रांची से अपने हाथों से जारी करेंगे. सूत्रों ने बताया कि इसकी तैयारी की जा रही है. उधर, मंईयां योजना व बिजली माफी योजना के तहत विधानसभा में पेश किये गये 11697.45 करोड़ रुपये के द्वितीय अनुपूरक बजट को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंजूरी दे दी है. इसमें मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ रुपये हैं।