गढ़वा पुलिस ने कुख्यात अपराधि सत्या पासवान हत्याकांड का किया खुलासा मामले में दो गिरफतार
Wednesday, December 18, 2024
Edit
गढ़वा जिले के नगर ऊंटरी थाना क्षेत्र में 3 दिसंबर को कुख्यात अपराधी सत्या पासवान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी सत्या पासवान हत्याकांड का उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम के द्वारा कांड का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया साथ ही अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त एक 7.65 बोर का देशी पिस्टल एवं 7.65 mm की 04 जिंदा गोली बरामद किया गया।
गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हत्या से पहले सत्य पासवान, इकबाल खान, सत्य के रिश्तेदार विकास और तौसीब खान ने एक साथ शराब पी थी। इसी दौरान किसी बात पर विवाद हुआ, जिससे इकबाल को यह आशंका हुई कि सत्य पासवान उसकी हत्या कर सकता है। इसी डर के कारण इकबाल ने तौसीब के साथ मिलकर सत्य पासवान की हत्या की योजना बनाई और उसे गोली मार दी।