छात्राओं से छेड़खानी करने के आरोपी फिरोज अली को भेजा गया जेल
Monday, December 16, 2024
Edit
रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी करने के आरोपी फिरोज अली को सोमवार को जेल भेजा गया। इससे पहले रविवार की देर शाम एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए फिरोज अली को लोअर बाजार इलाके से गिरफ्तार किया था।
उल्लेखनीय है कि आरोपित के बारे में सूचना देने वाले को पुलिस ने 10 हजार इनाम देने की घोषणा की थी। इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया था। मुख्यमंत्री ने रांची पुलिस को आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करने का आदेश दिया था। मामले में आईजी, डीआईजी और एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपित को पकड़ने का निर्देश दिया था।