नगर उटारी अनुमंडल मुख्यालय में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भिम राव अम्बेडकर के अपमान के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस सहित किया पुतला दहन
Sunday, December 22, 2024
Edit
श्री बंशीधर नगर:-नगरउटारी अनुमंडल मुख्यालय मे झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनो के द्वारा रविवार को गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह द्वारा सांसद मे डॉ भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान का जनसंगठनों ने विरोध किया है। रविवार को नगरउटारी मे रविवार को में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता मुक्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान देश का अपमान है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने राष्ट्रपति से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। कहा है की यह बयान देश की बहुजन समाज का भी अपमान है इससे पूरे देश की भावनाओं को ठेस पहुंची है। वही कहा की संविधान में मिले आरक्षण के दम पर सदन में बैठे सांसदों ने भी इसका विरोध नहीं किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उक्त लोगो ने कहा है की गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब को अंबेडकर-अंबेडकर बोलकर घोर अपमान किया है जिसका पुरे देश मे विरोध हो रहा है। उन्होने कहा की सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अमित शाह बोलते दिख रहे हैं और अपमानजनक बात बोल रहे हैं कहा की गृहमंत्री अपने मुह से कह रहे है की अभी एक फैशन हो गया है, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर…इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता. वहीं इधर इसको लेकर पुरे देश मे विरोध-प्रदर्शन जारी है।