गढ़वा जिला में बड़ा हादसा मेराल के स्कूल बस पलटा एक बच्चे की मौय दर्जनों बच्चे ज़ख़्मी
गुलाम मोहम्मद
गढ़वा। मेराल:-मेराल थाना क्षेत्र के संगबरिया गांव में सामने से आ रहा मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में स्कूली बच्चों से भरा बस अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें एक छात्र की मौत हो गई। जबकि करीब आधा दर्जन बच्चे जख्मी हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार मेराल के पाराडाइज पब्लिक स्कूल का बस था जो छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर छोड़ने के लिए जा रहा था इसी दरमियान दुर्घटना घटी। दुर्घटना में पतहरिया गांव निवासी रामप्रवेश पाल का पुत्र राजू पाल उम्र करीब 14 वर्ष, की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना मे सोगरा बेगम वर्ग 2, कृतिका रानी वर्ग 7, राधा कुमारी एक, आकाश यादव वर्ग 6, नीरज पाल वर्ग 2, तथा अंकुश यादव जख्मी हो गए जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत थाना प्रभारी विष्णु कांत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार डॉक्टर अनिल शाह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। उधर दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।, आक्रोशित लोगों ने पदाधिकारी के समक्ष विरोध प्रकट करते हुए मेराल बंका सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि एसपी तथा डीसी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के लोगों को मुआवजा उपलब्ध कराकर दोषी पर कार्रवाई करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत ने कहा कि पीड़ित परिवार के प्रति पूरी संवेदना है तथा प्रशासनिक स्तर से हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी साथ हीं दोषी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। संगवारिया मुखिया संजय राम पढ़ुआ मुखिया आशीष बीआर , डॉ. लाल बहादुर साव,दिलजान अंसारी रमेश राम अजय यादव राजू शाह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर सहयोग किया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया है।