इंडिया महागंठबंधन के नेतृत्व में फूंका गया गृह मंत्री का पुतला
रीपोर्ट फुलेंद्र यादव भवनाथपुर
भवनाथपुर : भवनाथपुर इंडिया महागठबंधन के नेतृत्व में शनिवार को भवनाथपुर खरौंधी मोड़ के पास गृह मंत्री अमित शाह मुर्दा बाद, गृह मंत्री माफी मांगों बाबा साहब अमर रहें नारे के साथ कर्पूरी चौक के पास देश के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया वहीं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बारे में लोकतंत्र के मंदिर में आपत्तिजनक ब्यान बाजी अमित शाह के द्वारा किया जिसका इंडिया महागठबंधन कड़ी शब्दों में इसका निंदा करता है इंडिया महागठबंधन गृह मंत्री से अपना ब्यान वापस लेने की मांग करता है साथ ही साथ गृह मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग करता है उन्होंने कहा कि इंडिया महागठबंधन सड़क से सदन तक विरोध मार्च करेगी देश के 85% बहु संख्यक आबादी का अपमान किया गया है, एवं अमित शाह जिस संविधान के बदौलत आज देश का गृह मंत्री बने बैठे हैं उस प्रकार का संविधान जनक बाबा भीम राव अम्बेडकर पर गलत ब्यान बजी शोभा नहीं देता। मौके पर जिला उपाध्यक्ष लल्लू राम पूर्व बीस सूत्रीय अध्यक्ष बृजेश सिंह विजय रावत समशेर अंसारी राजेश राम दिलीप चौबे गंगेश्वर राम सुनील पासवान राम जन्म राम सुनील पांडे महिला मोर्चा अध्यक्ष जसवंता देवी प्रभा देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे