सगमा प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन!!Sagma News

सगमा प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन!!Sagma News


 सगमाः जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्रखण्ड कार्यालय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न प्रकार के आवेदन स्वीकार करते हुए आन स्पॉट निवारण किया गया। साथ ही उक्त शिविर में ग्रामीणों के द्वारा मिले आवेदन के आधार पर मनरेगा से संबंधित दस जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया जबकि मईया सम्मान निधि के संबंध में पचास आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे सात प्रतिसत आवेदन की स्वीकृति प्रदान किया गया इसी के साथ दस लोगो का लगन राशिद कटा गया राजस्व विभाग के द्वारा लंबित बीस लोगो म्यूटेशन स्थल पर किया गया जे एस एल पी एस के द्वारा सीसीएल के माध्यम से डेढ़ लाख का लोन महिला समूह को चेक के माध्यम से उपलब्ध कराया गया इस अवसर पर झालसा के अधिवक्ता उत्तम कुमार भारती वीडियो सह सीओ जुल्फिकार अंसारी सीआई राजेश कुमार त्रिपाठी प्रखण्ड सहायक अजीत कुमार सुरेंद्र सिंह रविरंजन कुमार अनुकूलित कक्षप प्रधान सहायक चौहान इक्का प्रभास पांडे दीपक कुमार ओम प्रकाश सिंह मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा तेज लाल राम मुखिया कलावती देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3