धुरकी पुलिस को बड़ी सफलता करंट से मौत के आरोपी को किया गिरफ्तार
Wednesday, January 22, 2025
Edit
Gulam Mohmmad
धुरकी:- गढ़वा जिले के धुरकी थाना अंतर्गत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए धुरकी थाना कांड संख्या 141/24 के नामजद आरोपी इमामुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई। यह मामला सगमा प्रखंड के धुरकी थाना क्षेत्र के सेंधा गांव का है, जहां बिजली के करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी नुरेशा बीवी ने इस घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। गिरफ्तार आरोपी इमामुद्दीन अंसारी, पिता स्वर्गीय विगन अंसारी, सेंधा गांव का निवासी है। उसे पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर दबोचा। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने इस केस में तेजी से कार्रवाई की है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।