धुरकी थाना प्रभारी ने कराया पति-पत्नी में सुलह समझदारी से सुलझाया विवाद
गुलाम मोहम्मद धुरकी
गढ़वा/धुरकी:- थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए एक दंपत्ति के पारिवारिक विवाद को शांतिपूर्वक सुलझाया। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने खुद मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की बातें सुनीं और आपसी सहमति से मामले को निपटाया।जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया था। जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली, तो धुरकी थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए स्वयं हस्तक्षेप किया। उन्होंने दोनों को समझाया, उनकी परेशानियों को ध्यानपूर्वक सुना और पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बनाए रखने की सलाह दी।थाना प्रभारी के प्रयासों से दोनों पति-पत्नी आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ रहने को राजी हो गए। इस सकारात्मक पहल से क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली की सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के मामलों में पुलिस की सक्रियता और समझदारी से की गई पहल न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक है, बल्कि समाज में सौहार्द और शांति भी स्थापित करती है।