सुर्या क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट सीजन 7 खुटिया चौराहे पर रोमांचक मुकाबला डोल टीम ने 3 विकेट से दर्ज की जीत

सुर्या क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट सीजन 7 खुटिया चौराहे पर रोमांचक मुकाबला डोल टीम ने 3 विकेट से दर्ज की जीत

 


गुलाम मोहम्मद 
(गढ़वा): खुटिया पंचायत के खुटिया चौराहे पर सुर्या क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट सीजन 7 के तहत भव्य क्रिकेट मुकाबले का आयोजन किया गया। इस रोमांचक टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार को खुटिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान एवं बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह गोंड ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच में बैरखड़ और डोल की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया। टॉस बैरखड़ टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शुरुआती ओवरों में बैरखड़ के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। डोल टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दबाव बनाए रखा। बैरखड़ की पूरी टीम 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।डोल की टीम को जीत के लिए 98 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में डोल टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11.3 ओवर में 3 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया और मैच को 3 विकेट से जीत लिया। मैच से पहले राष्ट्रीय गान गाकर खेल भावना का प्रदर्शन किया गया, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह और जोश देखने को मिला। टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों ने भी जमकर अपनी टीम का समर्थन किया। इस भव्य टूर्नामेंट के सफल आयोजन में कई महत्वपूर्ण लोगों की भूमिका रही। टूर्नामेंट आयोजन समिति में अध्यक्ष मोहम्मद इकराम खान, सचिव ब्रजेश गोंड, कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार, शिक्षक इकबाल खान, वदूद खान, महताब अंसारी, शिक्षक इकबाल अहमद, अरबाज खान, मिस्टर खान सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे। इन सभी ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। मैदान में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं दर्शकों ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ अपनी-अपनी टीमों का हौसला बढ़ाया। टूर्नामेंट के दौरान मैदान में क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुर्या क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के आगे के मुकाबलों को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं। आने वाले दिनों में कई दिलचस्प मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें स्थानीय टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का मकसद खेल को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान करना है।
मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान एवं बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह गोंड ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3