कुंबकाला गांव की किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या क्षेत्र में फैली सनसनी शादी तय होने के बाद हुआ विवाद मोबाइल बातचीत के बाद उठाया कदम
Monday, July 28, 2025
Edit
गुलाम मोहम्मद धुरकी
गढ़वा (धुरकी) धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंबकाला गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 18 वर्षीय किशोरी रवीना खातून ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पूरे धुरकी क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया। मृतका की पहचान रवीना खातून, पिता स्वर्गीय नसीब अंसारी, निवासी कुंबकाला के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रवीना की शादी गांव के ही आजाद अंसारी, पिता सरफुद्दीन अंसारी के साथ तय हुई थी। शादी तय होने के बाद दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत आम बात थी, लेकिन हाल ही में किसी विषय पर दोनों के बीच विवाद हो गया।बताया जा रहा है कि इसी विवाद से आहत होकर रवीना ने घर के पास स्थित आम के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और आगे की जांच का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी जनार्दन राऊत ने बताया कि इस दुखद घटना की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। यदि किसी की लापरवाही या उकसावे की भूमिका पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।