धुरकी में अवैध बालू परिवहन का भंडाफोड़ ट्रैक्टर जब्त

धुरकी में अवैध बालू परिवहन का भंडाफोड़ ट्रैक्टर जब्त


 ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद 

गढ़वा/धुरकी:- गुप्त सूचना के आधार पर धुरकी थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बालू परिवहन में लिप्त एक ट्रैक्टर को जब्त किया। जानकारी के अनुसार, घटना धुरकी थाना क्षेत्र के कदवा गांव की है। आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को करीब 1:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू की ढुलाई की जा रही है। सूचना के बाद पुलिस की टीम तत्काल कदवा गांव की ओर रवाना हुई। पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया और उसे विधिसम्मत तरीके से थाना परिसर लाया गया। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई के तहत जब्त ट्रैक्टर से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी संकलित की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि अग्रिम कार्रवाई हेतु संपूर्ण प्रतिवेदन खनन विभाग, गढ़वा को प्रेषित किया जा रहा है ताकि संबंधित विभाग आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर सके।पुलिस सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन की गतिविधियां लगातार सामने आ रही हैं। प्रशासन ने ऐसे मामलों में सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं। थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि अवैध खनन या परिवहन की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3