गढ़वा एसपी ने दिए स्पष्ट निर्देश अपराधियों और माफियाओं को धुरकी क्षेत्र में फलने फूलने नहीं देंगे
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
पुलिस अधीक्षक गढ़वा अमन कुमार ने मंगलवार को धुरकी थाना का औचिक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना मे नए व पुराने दर्ज मामलो का रिव्यू करते हुए नये एवं लंबित मामलों को त्वरित निवारण के संबंधित आईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को कहा कि धुरकी थाना क्षेत्र में उग्रवादी, अपराधी, शरारती तत्व, एवं किसी तरह का अवैध खनन परिवहन करने वाले माफियाओं पर कड़ी नजर रखें। वही अवैध खनन करने वाले और गैरकानुनी काम मे संलिप्त रहने वाले लोगों के संबंध मे कहा की उन्हें चिन्हित करे और धुरकी थाना क्षेत्र में कभी भी ऐसे लोगो को फलने फूलने नहीं देना है। वहीं पुलिस और आमजनो के बीच एक अच्छा और बेहतर संवाद हो। आम जनता को पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा इसके लिए पुलिस को पब्लिक से संबंध स्थापित करना चाहिए। इन सब बातों से संबंधित एसपी ने कई दिशा निर्देश थाना प्रभारी जनार्दन रावत व उपस्थित पुलिसकर्मी को दि. उन्होंने कहा कि समय-समय पर जिले के सभी थाना में विजिट किया जाता है. और थाना से संबंधित दिशा निर्देश दिये जाते हैं. ताकि गढ़वा जिला के लोग भय मुक्त वातावरण मे रहकर अपना कारोबार व्यवसाय रोजगार कर सकें इसके लिए जिले में पुलिस सक्रियता से कम कर रही है. इस दौरान डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह, स्पेक्टर जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी जनार्दन रावत, एस आई सुनील कुमार, एएसआई सहित थाना के पुलिसकर्मी आदि उपस्थित थे.