धुरकी बीडीओ विमल कुमार सिंह ने पीडीएस दुकानों की जांच सख्त निर्देश जारी!

धुरकी बीडीओ विमल कुमार सिंह ने पीडीएस दुकानों की जांच सख्त निर्देश जारी!


 ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद 

(गढ़वा/धुरकी):- धुरकी प्रखंड विकास पदाधिकारी विमल कुमार सिंह ने शुक्रवार को अचानक जनवितरण प्रणाली (PDS) दुकानों के निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बेली महिल समूह, लाइसेंस संख्या 0816 के जनवितरण दुकान की गहन जांच की। बीडीओ ने मौके पर मौजूद रजिस्टर पंजी का बारीकी से मिलान किया और वहां उपस्थित लाभुकों से सीधा संवाद कर राशन वितरण की स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार के गाइडलाइन से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि हर लाभुक को प्रति माह निर्धारित 5 किलो से कम राशन किसी भी हालत में नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने सूचना पट, स्टॉक पंजी, भंडार गृह और गोदाम व्यवस्था का भी बारीकी से मुआयना किया। बरसात के मौसम में अनाज को सुरक्षित रखने के लिए विशेष तैयारी रखने का निर्देश भी दिया गया। बीडीओ विमल कुमार सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा यदि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाई गई या शिकायत मिली तो दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई तय है। जनवितरण प्रणाली की पारदर्शिता से किसी भी तरह की खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौक़े पर उपस्थित कई ग्रामीण व लाभूक मौजूद थे।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3