बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर धुरकी में बैठक किसानों से 31 अगस्त तक बीमा कराने की अपील

बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर धुरकी में बैठक किसानों से 31 अगस्त तक बीमा कराने की अपील


 ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद 

(गढ़वा/धुरकी):- धुरकी प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शांति देवी ने की। इस दौरान कृषक मित्रों और प्रज्ञा केंद्र संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे प्रखंड के सभी पंचायतों में घूम-घूम कर किसानों को बीमा कराने के लिए जागरूक करें। अधिकारियों ने बताया कि योजना के अंतर्गत किसान मात्र एक रुपये टोकन मनी जमा कर फसल बीमा करा सकते हैं। इसके लिए किसानों को 31 अगस्त 2025 तक पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बीमा कराने की सुविधा नजदीकी प्रज्ञा केंद्रों पर उपलब्ध है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंबुज कुमार ने जानकारी दी कि खरीफ मौसम 2025 के लिए धान और मक्का को अधिसूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों से फसल की क्षति होने पर यह योजना किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी। बैठक में मौजूद झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इसराईल खांन ने भी सभी किसानों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ अवश्य लें। उन्होंने कहा कि बीमा कराना किसानों के लिए सुरक्षा कवच है, जिससे विपरीत परिस्थितियों में नुकसान की भरपाई हो सकेगी। बैठक में कृषक मित्र हरिनारायण यादव, योगेंद्र प्रसाद यादव, गयासुद्दीन अंसारी, सीएससी संचालक गुलाम मोहम्मद, मनोज कुमार, आरिफ अंसारी, धीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3