गढ़वा में उर्वरक माफियाओं का आतंक! डीसी ने कसे शिकंजे
ब्यूरो रीपोर्ट:- गुलाम मोहम्मद
(झारखंड/ गढ़वा) गढ़वा ज़िले में धान रोपनी के सीज़न में किसानों की मजबूरी का दुकानदार जमकर फ़ायदा उठा रहे हैं। सरकार द्वारा युरिया की निर्धारित क़ीमत 266 रुपये प्रति बोरी तय है, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज़्यादा डरावनी है। शिकायतों के अनुसार दुकानदार खुलेआम 500 से 700 रुपये तक वसूल रहे हैं। इससे किसान परेशान और मजबूर हैं। मामला जब ज़िला मुख्यालय पहुँचा तो गढ़वा डीसी दिनेश कुमार यादव ने इस पर सख़्त नाराज़गी जताई। उन्होंने साफ कहा है कि किसानों की लूट किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी ने सभी प्रखंडों के सीओ और एसडीओ को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि तुरंत सभी उर्वरक दुकानों की जांच की जाए। जिन दुकानदारों को अधिक दाम पर युरिया बेचते पकड़ा जाएगा, उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज़िला प्रशासन की इस सख़्ती से उर्वरक माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। किसानों का कहना है कि रोपनी के सीज़न में खाद उनकी सबसे बड़ी ज़रूरत है, लेकिन दुकानदार उनकी मजबूरी का सौदा कर रहे हैं। प्रशासन की सख़्ती से उम्मीद जगी है कि अब इस कालाबाज़ारी पर लगाम लगेगी और किसानों को राहत मिलेगी।