आदिम जाति परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य पनघटवा डैम में डूबा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
गुलाम मोहम्मद धुरकी
धुरकी प्रतिनिधि।। धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार गांव निवासी शिवपुजन कोरवा के 38 वर्षीय पुत्र विरेन्द्र कोरवा का मृत्यु पनघटवा डैम में डूबने से हो गई। घटना मंगलवार की सुबह की है। परिजनों द्वारा प्राप्त जानकारी के वीरेंद्र कोरवा मंगलवार की सुबह डैम के पश्चिमी छोर में शौच करने गया था जहां पैर फिसलने से डैम में गिर गया जहां वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत पानी में ही हो गई। इसकी भनक तब लगी जब अगल-बगल के चरवाहे लोग डैम में शव को देखा तभी शोरगुल करने के बाद अगल-बगल के ग्रामीण दौड़ पड़े उसके परिजनों को जानकारी दी गई। इसकी सूचना थाना प्रभारी जनार्दन राउत को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे कर मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों की मदद से मृतक का शव गहरे पानी से बाहर निकाल कर पंचनामा कर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया। मालूम हो कि मृतक आदिमजाति परीवार से आता है मृतक के 3 पुत्र और 2 पुत्री हैं। मृतक एक पैर से विकलांग है मृतक किसी प्रकार मेहनत मजदूरी कर अपने बाल बच्चों को परवरिश कर घर चलाता था। घर का एक मात्र कामाऊ व्यक्ति था। इधर खबर सुनते ही इसके घर वाले दहाड़ मार कर रोने लगे मृतक इतना गरीब था कि ग्रामीणों ने मृतक को सहयोग कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेजा दिया गया । घटनास्थल पर बरसात यादव, रामप्रवेश राम, सुचित कुमार, मनोज सिंह एवं काफी संख्या में लोग मौजूद थे।