धुरकी में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन गूंजी हक और संस्कृति की हुंकार
ब्यूरो रीपोर्ट:-गुलाम मोहम्मद धुरकी
(गढ़वा/धुरकी):- धुरकी प्रखंड क्षेत्र के खुटिया पंचायत सचिवालय के निकट चौराहा मैदान मे सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस पखवारा के तहत अखिल भारतीय आदिवासी महासभा एवं गोंडवाना गोंड़ महासभा के संयुक्त तत्वावधान मे विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के केंद्रीय सचिव सुनील मिंज विशिष्ट अतिथि फिलिप कुजुर पिछड़ि दलित अल्पसंख्यक के नेता अजय वर्मा आदिवासी महासभा के जिला सचिव और इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कमलेश सिंह गोड़ ने सामुहिक रूप से मंच पर दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया। वहीं इससे पुर्व गोंडवाना आदिवासी सभ्यता और संस्कृति के साथ जल जंगल जमीन प्रकृति की विधिवत पुजा अर्चना भी की गई। वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने कहा की गोंड आदिवासी भारत की सबसे बड़ी आदिवासी समुदायों में से एक हैं, और हमारी संस्कृति, परंपराएं, और जीवनशैली प्रकृति, कला, और आध्यात्मिकता से गहराई से जुड़ी हुई हैं। वक्ताओं ने कहा की गोंडवाना संस्कृति भारत की आदिवासी विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो प्रकृति और मानव के बीच संतुलन को दर्शाती है। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवं आदिवासी महासभा के जिला सचिव कमलेश सिंह गोड़ ने कहा की यह कार्यक्रम गत नौ अगस्त को आयोजित करना था, लेकिन किसी कारणवश यह नही हो सका। उन्होने कहा की गोंडवाना आदिवासी संस्कृति और सभ्यता प्रकृति, कला, और सामुदायिक एकता का एक अनूठा संगम है। यह संस्कृति न केवल भारत की सांस्कृतिक विविधता को समृद्ध करती है, बल्कि टिकाऊ जीवनशैली और पर्यावरण को बचाना और संरक्षण के महत्व को भी उजागर करती है। उन्होने कहा की गोंडों की परंपराओं, कला, और आध्यात्मिकता को संरक्षित करने के लिए हमारे समाज को शिक्षा, जागरूकता, और नीतिगत प्रयासों की आवश्यकता है ताकि उनकी विरासत भावी पीढ़ियों तक पहुंच सके। इस कार्यक्रम मे आए हुए सभी अतिथियों को बुके देकर और सिर पर पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश से आए हुए कलाकारों के द्वारा गोंडवाना आदिवासी की संस्कृति तथा मधुर गीत और एक से बढ़कर एक संगीत भी प्रस्तुत किया गया और सबका मन भी मोह लिया। इस दौरान जिप सदस्य सुनीता कुमारी, उपप्रमुख धर्मेंद्र यादव झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष इसराईल खान विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव बीडीसी सविता सिंह गोंड मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान, उपमुखिया धीरेंद्र चंद्रघंटा, जगनरायण गोड इकराम खांन इकलाख अंसारी, देवेंद्र कुमार गोंड़, खुस्तर अंसारी मनु गोंड सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।