भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव का धुरकी में 59वाँ जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया।Garhwa Tak News
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
(गढ़वा/धुरकी):- धुरकी प्रखंड में आज का दिन बेहद खास रहा। कर्पूरी चौपाल पर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनंत प्रताप देव का 59वाँ जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिन समारोह में क्षेत्र भर से लोग उमड़े और विधायक को बधाई देने पहुँचे। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर और फूल-मालाओं से स्वागत के साथ हुई। माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा रहा, जहाँ जनप्रतिनिधि और आमजन एक साथ मिलकर विधायक के दीर्घायु की कामना करते नज़र आए। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान, विधायक प्रतिनिधि लक्षण यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष कुमारी संविदा, बसंत गोंड, पंचायत अध्यक्ष उमेश राम, एनामुल हक अंसारी, ओसी अहमद, बिहारी सिंह, उपेंद्र सिंह, एहसान अंसारी, जोगेंद्र यादव और राम भरोसा राम समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने विधायक की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि अनंत प्रताप देव हमेशा जनता की सेवा में अग्रसर रहते हैं और विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई दिशा दे रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर उपस्थित लोगों ने साफ कहा कि विधायक की लोकप्रियता सिर्फ राजनीतिक कारणों से नहीं है, बल्कि उनकी मिलनसार और सरल स्वभाव ने उन्हें जनता के दिलों तक पहुँचाया है।