धुरकी पुलिस बनाम पत्रकार मुकाबला-पत्रकारों ने 1 विकेट खोकर किया लक्ष्य हासिल
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
(गढ़वा/धुरकी):-प्रखंड अंतर्गत अम्बा खोरया हाईस्कूल के मैदान में रविवार को आयोजित रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में पुलिस और पत्रकारों की भिड़ंत देखने लायक रही। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव ने किया। वहीं मुख्य अतिथि मंच पर मौजूद रहे बंशीधर नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार यादव, धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत, भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी कुमार। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धुरकी पुलिस टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 97 रन का स्कोर खड़ा किया। पुलिस टीम की ओर से बंशीधर नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार यादव ने जबरदस्त बल्लेबाजी से दर्शकों की तालियां बटोरीं। धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत और भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी कुमार ने भी दमदार पारी खेल टीम को मजबूत आधार देने की कोशिश की।हालांकि, जवाब में पत्रकार टीम मैदान पर उतरी तो मानो तूफान सा आ गया। पत्रकारों ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 12 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और शानदार अंदाज़ में मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया। मैच खत्म होने के बाद आयोजित पुरस्कार समारोह में पत्रकार टीम को विजेता कप सौंपा गया। साथ ही प्रशासन की ओर से दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सम्मान पत्र देकर हौसला अफजाई की गई। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा।खेल से समाज में भाईचारे और एकता का संदेश जाता है। पुलिस और पत्रकार दोनों ही समाज की रीढ़ हैं, और जब दोनों एक साथ मैदान पर उतरते हैं तो जनता को एकता और उत्साह का संदेश मिलता है।वहीं बंशीधर नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार यादव ने कहा।खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। हार-जीत खेल का हिस्सा होती है, लेकिन सबसे बड़ी बात है खेल भावना। इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत और भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी कुमार ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट से न केवल पुलिस-जनता के बीच आपसी तालमेल मजबूत होता है बल्कि ग्रामीण युवाओं को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।मैदान में मौजूद सगमा प्रखंड प्रमुख अजय गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता,खुशतर अंसारी, रामनिवास यादव, वरिष्ठ पत्रकार ,अनुप जैसवाल,मुनीर खांन,दीपू सिंह, बेलाल अंसारी,स़तोष कुमार, श्याम बच्चन यादव, रामानन्द प्रजापति,इदरिश अंसारी,सहित काफी संख्या में हजारों दर्शक मौजूद रहे।