धुरकी में दशहरा को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया।Garhwa Tak News
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
धुरकी (गढ़वा)। आगामी दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से धुरकी पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र में भव्य फ्लैग मार्च का आयोजन किया। इस पहल से जहां आम जनता में सुरक्षा का भाव और आत्मविश्वास बढ़ा है, वहीं असामाजिक तत्वों के लिए यह कड़ा संदेश भी साबित हुआ है कि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।फ्लैग मार्च की शुरुआत धुरकी थाना परिसर से हुई, जो मुख्य बाजार, प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। मार्च का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर कर रहे थे। इस दौरान थाना प्रभारी जनार्दन रावत, बड़ी संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड जवान और अन्य सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। पुलिस जवानों की अनुशासित टुकड़ी ने पूरे क्षेत्र में गश्त कर लोगों में भरोसा पैदा किया। थाना प्रभारी जनार्दन रावत ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना जगाना और त्योहार के दौरान संभावित अप्रिय घटनाओं को रोकना है। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व शांति और भाईचारे का प्रतीक है, ऐसे में सभी नागरिकों से अपील है कि वे सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। इंस्पेक्टर ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से चौकस है और किसी भी उपद्रव या शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने सभी पूजा समितियों से भी शांति, व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि पर्व के दौरान पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी, ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना और दशहरा पर्व का आनंद ले सकें।