धुरकी के खुटिया चौराहा में मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खोला गया श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।Garhwa Tak News
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
धुरकी (गढ़वा)। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर सोमवार को धुरकी प्रखंड क्षेत्र के खुटिया चौराहा स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खोलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महासप्तमी के मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधिवत अनुष्ठान के बीच प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। मां दुर्गा का पट खुलते ही मां के दिव्य दर्शन के लिए भक्तों में अपार उत्साह देखने को मिला। पूजा समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि भक्त बिना किसी परेशानी के मां दुर्गा के दर्शन कर सकें। आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने माहौल को और भी भव्य बना दिया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इसराईल खान, पूजा समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह गोंड समेत रामप्रवेश यादव, अगस्त चौबे, अमरेश कुमार यादव, पारूल यादव, बलवंत यादव, पंकज गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता और धर्मपाल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भक्त और ग्रामीण मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा। भक्तों ने मां दुर्गा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।