धुरकी में पोक्सो आरोपी गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया।Garhwa Tak News
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
धुरकी (गढ़वा)। धुरकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने पोक्सो एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एक गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी जनार्दन राऊत ने जानकारी देते हुए बताया कि वादीनी ललिता देवी, उम्र लगभग 30 वर्ष, पति इंद्र देव भुइँया, ग्राम रकसी, थाना धूरकी, जिला गढ़वा के लिखित आवेदन के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया। आवेदन की जांच के बाद धूरकी थाना कांड संख्या 130/25, दिनांक 29 सितंबर 2025 को विधिवत पंजीकृत किया गया। मामला धारा 65(2), 62, 331(6), 332(A), 96, 351(2) बीएनएस तथा पोक्सो एक्ट की धारा 8 और 10 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। इस कांड में प्राथमिक अभियुक्त के रूप में राजन कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता गुलाब भुइँया, ग्राम दुसैया, थाना धूरकी, जिला गढ़वा को नामजद किया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी अभियान चलाया और मुख्य अभियुक्त राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को विधि अनुसार माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।