धुरकी में झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने पूजा पंडालों का किया भ्रमण सुख समृद्धि की कामना की।Garhwa Tak News
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
धुरकी (गढ़वा)। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रिय सदस्य नेता ताहिर अंसारी ने शनिवार को धुरकी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने धुरकी, सिवरी, मिरचैया और फाटपानी स्थित पंडालों में रामायण एवं रामलीला कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस क्रम मे नेता ताहिर अंसारी ने पंडाल समितियों को सहयोग राशि भी प्रदान की। और लोगों से नवरात्रि के अवसर पर समाज में सद्भाव और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि नवरात्र का पर्व हमें अपने अंदर की बुराइयों का त्याग कर, मन को स्वच्छ और सकारात्मक बनाने की प्रेरणा देता है। अपने संबोधन में ताहिर अंसारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे हर समय जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा, आप लोगों की जब भी जरूरत होगी, मैं हर समय उपस्थित रहूँगा। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं को इस योजना के तहत आर्थिक सहायता दे रहे हैं। जिन लाभुक महिलाओं का भुगतान रुका हुआ है, वे दशहरा के बाद प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान को सूचना दें। सूची तैयार कर राशि का भुगतान कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को अभी तक मइया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिला है, उनके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री मइया बलवान योजना की घोषणा की है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूती मिल सके। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान, वसी अहमद, पूर्व अध्यक्ष धिरेन्द्र यादव, असगर अंसारी, डॉ. अनिल सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।