धुरकी थाना क्षेत्र में पुलिस की कड़ी कार्रवाई फरार अभियुक्त पर हुई मुनादी।Garhwa Tak News
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के करवा पहाड़ गांव में रविवार को पुलिस ने पॉक्सो (POCSO) केस नंबर 48/2018 के फरार अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। माननीय न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त विनोद गौड़, पिता जगदीश गौड़, निवासी करवा पहाड़, के विरुद्ध विधिवत इस्तिहार जारी कर मुनादी कराई गई। यह कार्रवाई दोपहर करीब 3 बजे की गई। पुलिस टीम ने गांव में ढोल बजाकर सार्वजनिक घोषणा की और अदालत के आदेश को ग्रामीणों के बीच पढ़कर सुनाया। मुनादी के दौरान फरार अभियुक्त को चेतावनी दी गई कि वह शीघ्र न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करे, अन्यथा आगे की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।गौरतलब है कि विनोद गौड़ लंबे समय से फरार चल रहा है, जिस कारण अदालत ने यह इस्तिहार जारी किया। कानून के तहत निर्धारित समय-सीमा में अदालत में पेश न होने पर अभियुक्त की संपत्ति की कुर्की-जब्ती जैसी कार्रवाई भी की जा सकती है। धुरकी थाना पुलिस का कहना है कि पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज गंभीर मामलों में फरार आरोपियों के खिलाफ किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। पुलिस लगातार कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रही है ताकि अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।