पनघटवा डैम पर साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ, ताहिर अंसारी ने किया उद्घाटन।Garhwa Tak News

पनघटवा डैम पर साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ, ताहिर अंसारी ने किया उद्घाटन।Garhwa Tak News


 ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद 

धुरकी प्रखंड क्षेत्र के टाटीदीरी पंचायत अंतर्गत पनघटवा गांव का प्रसिद्ध डैम के निकट तीन मुहान पर साप्ताहिक बाजार का उद्घाटन मुख्य अतिथी झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने रविवार को आयोजन स्थल पर विधिवत फिता काटकर किया। उद्धाटन से पहले पनघटवा साप्ताहिक बाजार समिती के अध्यक्ष सह प्रखर युवा समाजसेवी मनोज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथी जेएमएम के लोकप्रिय नेता ताहिर अंसारी, श्रवण सिंह थाना प्रभारी जनार्दन राउत झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधी रामकिसुन कोरवा, बीडीसी सुरेंद्र गुप्ता पुर्व जिप सदस्य जानकी सिंह योगेंद्र यादव धीरेंद्र यादव जीतेंद्र ठाकुर सहित अन्य सभी अतिथियों का स्वागत बाजार समिती के सदस्यों के हाथो मल्यार्पण के साथ शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ताहिर अंसारी ने कहा की नवरात्र दुर्गा पुजा के पावन मौके पर पनघटवा गांव के मनोरम डैम के निकट जिस उद्देश्य से युवा समाजसेवी मनोज कुमार सिंह ने गांव के लोगो के साथ सामुहिक सार्वजनिक पहल करते हुए बाजार समिती का गठन किया है। और यहां साप्ताहिक बाजार प्रत्यक रविवार को लगाने का निर्णय लिया है वह अत्यंत ही सराहनीय प्रयास है। उन्होने कहा की पनघटवा डैम पर्यटन स्थल के लिए जाना जाता है, और इस स्थल पर लोग सालोभर घुमने आते हैं। कहा की आज से प्रत्येक रविवार को पनघटवा डैम पर बाजार लगेगा गांव का नजारा बदलेगा। साथ ही डैम मे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी गांव का आर्थिक व्यापारिक विकास होगा, गांव के लोगो को किसानो को अब किसी भी दुसरे गांव के बाजार से निर्भर नही रहना पड़ेगा, पनघटवा गांव के लिए आज से शुरू किया गया साप्ताहिक बाजार विकास के रूप मे मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होने कहा की राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के पर्यटन मंत्री से वह मिलकर पनघटवा डैम को पर्यटन स्थल के रूप विकसित करने के लिए जो भी असिम संभावनाएं होगी उसके लिए वह मजबुती के साथ पहल करेंगे। उन्होने यह भी कहा की पनघटवा गांव उनके राजनीतिक संघर्षशील जीवन का एक मुख्य अध्याय के पन्नो से जुड़ा रहा है, उन्होने पनघटवा गांव से राजनिती की शुरूआत की है। संबोधित करते हुए कहा की पनघटवा गांव उनके हृदय मे बसा है, यहां के लोगो से नेता नही बल्की भाइ-बेटा का रिश्ता है। नेता ताहिर अंसारी ने कहा की पनघटवा गांव के लोगो की जो भी मुलभुत समस्याएं है वह उनसे बेझिझक बताएं उसका समाधान करने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। नेता ताहिर अंसारी ने बाजार समिती को आर्थिक रूप से सहयोग भी किया। इस अवसर पर बाजार समिती के अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी मनोज कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन और अध्यक्षता भी किया इसमे सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, संरक्षक कामदेव यादव, कोषाध्यक्ष पंकज विश्वकर्मा एवं सुचित कुमार, बीडीसी कुर्बान अंसारी, मरगुब अंसारी, एडवोकेट अरविंद ठाकुर, गौतम कुमार रवि, मुखिया सगुनी राम, निरंजन साव, भरदुल यादव, सीतरजन भुइयां, उमेश राम, सहित अन्य उपस्थित थे।

Image

Ads on article

Advertise in articles 1

Placeholder Ad 1

advertising articles 2

Placeholder Ad 2

Advertise under the article

Placeholder Ad 3