खुटिया पंचायत के परासपानी खुर्द में दुर्गा पूजा पर रामायण सीरियल का आगाज़ जनप्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन।Garhwa Tak News
ब्यूरो रीपोर्ट:- गुलाम मोहम्मद
(गढ़वा/धुरकी): – धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत के परासपानी खुर्द स्थित घोड़ पाथर टोला में रविवार की संध्या दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर रामायण सीरियल का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, खुटिया पंचायत समिति प्रतिनिधि डॉ. कमलेश कुमार सिंह गोंड़, उप मुखिया धीरेंद्र चंद्रवंशी एवं भाजपा नेता रामप्रवेश यादव, डॉ पंकज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों में अपार उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोग आयोजन स्थल पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष देवी चरण गोंड़ ने की। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रामायण केवल धार्मिक ग्रंथ भर नहीं, बल्कि मानव जीवन के आदर्श मूल्यों का प्रतीक है। इसके मंचन और प्रसारण से आने वाली पीढ़ी भारतीय संस्कृति और परंपराओं से परिचित होगी तथा समाज में नैतिकता और एकता की भावना को बल मिलेगा। दुर्गा पूजा जैसे पावन अवसर पर रामायण के शुभारंभ ने श्रद्धालुओं के उत्साह को और बढ़ा दिया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, पंचायत समिति प्रतिनिधि डॉ. कमलेश कुमार सिंह गोंड़, उप मुखिया धीरेंद्र चंद्रवंशी, भाजपा नेता रामप्रवेश यादव, समिति अध्यक्ष देवी चरण गोंड़, डॉ. पंकज कुमार गुप्ता, सतीश जायसवाल, नितीश चंद्रवंशी, दीपक कुमार सिंह, इक़बाल अंसारी, पतराज गोंड, धर्मेंद्र यादव,धर्मपाल गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, आरन सिंह गोंड़, देवेंद्र कुमार गोंड़ और बृजेश कुमार गोंड़ सहित कमिटी के कई सदस्य एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।