कुर्मी-कुड़मी समुदाय को ST दर्जा देने का विरोध | आदिवासी महासभा ने जताई कड़ी आपत्ति| Garhwa Tak News
(गढ़वा/धुरकी):-अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के जिला सचिव व मनोज कुमार सिंह ने कुर्मी कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति एसटी का दर्जा देने के खिलाफ कड़ी निंदा की है। सोमवार को धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया मे आदिवासी महसभा के जिला सचिव कमलेश सिंह गोंड ने अपने आवास पर मनोज कुमार सिंह व अन्य आदिवासी लोगो के साथ प्रेसवार्ता कर कहा है कि यह किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं, क्योंकि इससे आदिवासियों की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आरक्षण संबंधी पहचान पर सीधा हमला होगा। उन्होने कहा की कुर्मी मिश्रित किसान जाति हैं, न कि मूल आदिवासी। उनकी परंपरा, वेशभूषा, धार्मिक अनुष्ठान और इतिहास आदिवासियों से बिल्कुल अलग है किसी भी तरह से आदिवासियो से मेल नही खाती है। उन्होने कहा की जनजातीय अनुसंधान संस्थान की रिपोर्ट्स भी इन्हें एसटी के लिए अयोग्य बताती हैं। इन्हें एसटी का दर्जा मिला, तो पूरे देश में आदिवासी अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा और एसटी कोटा शिक्षा, नौकरी पर इसका बहुत बड़ा असर पड़ेगा। इस दौरान देवेंद्र गोड़, जगनरायण गोड़, बालकेश्वर कोरवा, ब्रजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।