खुटिया पंचायत में स्वच्छता का संकल्प जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की सहभागिता।Garhwa Tak News
ब्यूरो रीपोर्ट:- गुलाम मोहम्मद धुरकी
(गढ़वा/धुरकी):- धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत के सभी गांवों में बुधवार को स्वच्छता अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, मुखिया नज़ारा बीबी, जलसहिया रीमा देवी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम परासपानी खुर्द स्थित मध्य विद्यालय परिसर से प्रारंभ हुआ, जहां प्रधानाचार्य के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से सफाई अभियान चलाया। अभियान के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली और व्यक्तिगत, विद्यालय तथा सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, मुखिया नज़ारा बीबी और जलसहिया रीमा देवी ने बच्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे न केवल विद्यालय बल्कि अपने गांव और घर में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएँ। इस मौके पर ग्रामीणों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में रामप्रवेश यादव, प्रेम नरायण यादव, मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान, पंचायत समिति प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह गोंड, उप मुखिया धिरेंद्र चंद्रवंशी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। सामुदायिक सहयोग से चले इस अभियान ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।