ईद मिलादुन्नबी और कर्मा पर्व पर धुरकी में शांति समिति की बैठक प्रशासन सख़्त अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
(गढ़वा/धुरकी): धुरकी प्रखंड में ईद मिलादुन्नबी और आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व कर्मा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर सोमवार को धुरकी थाना परिसर में शांति समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड के अंचल अधिकारी (सीओ) विमल कुमार सिंह ने की। बैठक में दोनों प्रखंड के जनप्रतिनिधि, मुखिया, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न समुदायों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि क्षेत्र में सभी पर्व आपसी भाईचारे और सहयोग के साथ मनाए जाएंगे। किसी भी तरह की अफवाह या विवाद को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। सीओ विमल कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की तुरंत सूचना प्रशासन को दें जिससे समय पर कार्रवाई की जा सके। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने भी सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि पर्व और जुलूस के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपद्रवियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस में सरकार की गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा। जुलूस के लिए बनाए गए रूट चार्ट पर ही चलना होगा। साथ ही डीजे बजाने पर भी प्रशासन के निर्देशों का पालन करना जरूरी है। बैठक में सगमा प्रखंड प्रमुख अजय गुप्ता, मुखिया महबुब अंसारी, दामोदर जयसवाल, जाबिर अंसारी, मकबुल अंसारी, कमलेश कुमार सिंह गोंड, इकलाख अंसारी, कुदुश अंसारी, कलाम अंसारी, अमरेश यादव, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।