खुटिया मदरसा परिसर में अंजुमन ख़िदमत-उल-ख़ल्क़ जेनरल कमिटी का चुनाव सम्पन्न कलाम अंसारी बने सदर
ब्यूरो रीपोर्ट गुलाम मोहम्मद
(गढ़वा/धुरकी): – धुरकी प्रखंड क्षेत्र के खुटिया पंचायत सचिवालय स्थित खुटिया मदरसा परिसर में मंगलवार को अंजुमन ख़िदमत-उल-ख़ल्क़ जेनरल कमिटी एवं मदरसा संचालन समिति का चुनाव बड़े उत्साह और शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव का नेतृत्व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इसराईल ख़ान और पूर्व सचिव डॉ. गयासुद्दीन अंसारी ने किया। चुनाव में सर्वसम्मति से कलाम अंसारी को सदर चुना गया, वहीं अब्बास अंसारी को सचिव, मुन्ना ख़ान को खजांची और अब्दुल वदूद ख़ान को नायब सदर की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। समिति के गठन के साथ ही ग्रामीणों और उपस्थित गणमान्य लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। चुनाव के बाद नव-निर्वाचित सदर कलाम अंसारी ने कहा समाज ने जिस विश्वास और भरोसे के साथ यह जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं पूरी निष्ठा और निष्पक्षता के साथ समाज की सेवा करूंगा। मस्जिद और मदरसा के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इसराईल ख़ान ने कहा कि अंजुमन ख़िदमत-उल-ख़ल्क़ समिति समाज सेवा के लिए हर वक्त तैयार रहेगी। मस्जिद और मदरसा की जो भी कमियां हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। इस मौके पर समिति के सदस्य ज़ारद अली अंसारी, इलियास अंसारी, वहाब अंसारी, इसरातुद्दीन अंसारी, इकलाखुर रहमान, मनवउर अंसारी, इस्राफ़ील अंसारी, एजाज अंसारी, मैमुदीन अंसारी, युनुस अंसारी, गुलाम मोहम्मद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। खुटिया में हुए इस चुनाव ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि समाज की बेहतरी और शिक्षा के उत्थान के लिए आपसी भाईचारा और एकता ही असली ताक़त है।