परसूडीह रेलवे फाटक पर जाम से आम जनता परेशान ईश्वर लाल पात्रों ने उठाई आवाज।Garhwa Tak News
रीपोर्ट:- परमवीर
परसुडीह (झारखंड):- परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलपहाड़ी और मकदमपुर के बीच स्थित रेलवे फाटक पर रोज़ाना लगने वाला भीषण जाम आम जनता के लिए गंभीर समस्या बन गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और मरीज तक घंटों जाम में फंसते हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि कभी-कभी एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है, जिससे आपातकालीन स्थिति में लोगों की जान को खतरा हो जाता है स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। न तो जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है और न ही झारखंड सरकार। स्थानीय विधायक, सांसद या पंचायत प्रतिनिधियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इसी मुद्दे को लेकर समाजसेवी ईश्वर लाल पात्रों ने आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि जब तक रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होता, लोगों को जाम से निजात पाना असंभव है। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से शीघ्र इस दिशा में ठोस पहल करने की मांग की है।